मकर संक्रांति एक ऐसा त्योहार है जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम और तरीकों से मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इसे तमिलनाडु में पोंगल के नाम से जाना जाता है. असम में इसे माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं. यह त्योहार फसल की कटाई से जुड़ा है. ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनों को शुभकामना देकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं
मकर संक्रांति सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मकर संक्रांति सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. हमारे जीवन पर इसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़े, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं. सभी को महाकुंभ की बहुत बहुत शुभकामनाएं. हम भी 3 दिनों के उस कार्यक्रम में जाने वाले हैं.
मैंने पटना में पहली बार मकर संक्रांति मनाने का आनंद लिया
मकर संक्रांति के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, यह बहुत अद्भुत है. यह बहुत अच्छा राज्य है. बहुत प्यारे लोग हैं. इनमें बहुत क्षमताएं हैं. मैंने पटना में पहली बार मकर संक्रांति मनाने का आनंद लिया.
सूरज की किरणों से चमक उठे जीवन
सूरज की किरणों से चमक उठे आप सभी का जीवन मकर संक्रांति पर आएं आपके जीवन में ढेरों खुशियां मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
उगता सूरज दुआ दे आपको ,खिलता फूल खुशबू दे आपको, हम कुछ देने के काबिल नहीं, देने वाला हजारों खुशियां दे आपको, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं आपको,
नई आशाओं और सपनों से रोशन…
मकर संक्रांति का त्योहार आपके जीवन को नई आशाओं और सपनों से रोशन करे. शुभकामनाएं!
नई उपलब्धियों की शुरुआत का प्रतीक…
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! यह दिन आपके जीवन में नई उपलब्धियों की शुरुआत का प्रतीक हो.
नई उमंग और नया संदेश…
नई उमंग और नया संदेश, मकर संक्रांति लाए खुशियों का परिवेश…मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
आसमान में जैसे उड़ती हैं….
आसमान में जैसे उड़ती हैं रंग-बिरंगी पतंगे वैसे ही आपके जीवन में हमेशा खुशियां और सफलता का रंग भर जाए.
‘हर खुशी चूमे आपके कदम’
गुड़ मिठास और तिल की सौंधी खुशबू सा महके आपका जीवन, हर खुशी चूमे आपके कदम.
Makar Sankranti Wishes in Hindi: मकर संक्रांति के दिन को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के रूप में मनाया जाता है. इस दिन खासतौर पर सूर्यदेव की पूजा भी की जाती है. ये त्योहार सेहत और नेचर के नजरिए से भी खास होता है, क्योंकि सूरज की रोशनी पेड़-पौधों से लेकर पशु-पक्षियों और इंसानों तक के जीवन के लिए बेहद जरूरी है. वहीं इस दिन लोग ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो सर्दी से बचाव करती हैं.
मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है जो हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में आता है. इस दिन लोग गंगा स्नान भी करने जाते हैं और जरूरतमंद लोगों को दान भी दिया जाता है.धार्मिक के साथ ही दया भाव को भी बढ़ावा देने वाला त्योहार है. मकर संक्रांति पर घरों में तिलकुट, तिल के लड्डू, खिचड़ी जैसी स्वादिष्ट चीजें बनती हैं और इसके अलावा भी कई ट्रेडिशन फॉलो किए जाते हैं जो इस त्योहार की खुशी को दोगुना कर देते हैं.