उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 15 Jan (SPI) : जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में व्यक्तिगत रुचि लें। आगामी 21 जनवरी को ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम को भव्यता और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की तैयारी सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारियों को लाभार्थियों के सत्यापन और ग्राम प्रधानों व अभिभावकों के साथ बैठक कर विवाह स्थल तक आवागमन सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति जागरूकता रैली का शुभारंभ
ककोर स्थित तिरंगा मैदान से जिलाधिकारी ने श्री अन्न (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान दिवस कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को मिलेट्स के पोषण और जैविक उत्पादन के लाभों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैंप में आधार कार्ड व खतौनी लेकर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया।
छात्रवृत्ति हेतु अभिलेख जमा करने के निर्देश
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि जिन छात्रों ने छात्रवृत्ति आवेदन में अपने माता-पिता के आय प्रमाण पत्र की जगह स्वयं का आय प्रमाण पत्र लगाया है, वे आवश्यक दस्तावेज अपनी संस्थान से सत्यापित कराकर जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें।
संस्कृति उत्सव में प्रतिभाओं का प्रदर्शन
ईशा वाटिका में आयोजित संस्कृति उत्सव 2024-25 के तहत तहसील और जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। नृत्य, गायन, वादन और योगा में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्टता दिखाई। प्रतियोगिताओं में आस्था यादव, सत्यम भदौरिया, सुभाष जी, और आर्यन ग्रुप ने क्रमशः अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पर्यटन अधिकारी मोहित कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करते हैं।