उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 15 Jan (SPI) : बिधूना क्षेत्र के बिकुप्पुर मड़ियां गांव में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का जन्मदिन “जनकल्याणकारी दिवस” के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एकत्र होकर केक काटा और बहन मायावती जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बहन मायावती के सामाजिक न्याय, समता, और विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए और बच्चों को मिठाइयां बांटी गईं। साथ ही, पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में [बालक राम महेंद्र सिंह रामशंकर गेंदा लाल बेंचे लाल दीप चन्द्र रानू सिंह शिव अंशु
सतेंद्र कुमार-विमल कुमार] ने कहा, “मायावती जी ने हमेशा गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है। उनका संघर्ष और नेतृत्व सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और पार्टी के समर्थक उपस्थित रहे। पूरा माहौल उत्साह और उमंग से भरपूर था।