उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 16 Jan (SPI) : जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने मिशन समाधान के तहत सरकारी भूमि, चकरोड, नाली/कूल, तालाब, आवासीय पट्टों एवं अन्य सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को मुक्त कराने और भूमि विवादों के स्थायी समाधान हेतु सख्त कदम उठाए।
इस दौरान तहसील औरैया के ग्राम क्योंटरा में पहुंचकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि का नपती कार्य संपन्न कराया और प्रभावितों को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध कब्जा हटाने एवं आपसी विवादों के निस्तारण में निष्पक्षता बरती जाए और कार्यवाही को नियमानुसार पूरा करते हुए इसे स्थायी रूप से हल किया जाए ताकि भविष्य में विवाद उत्पन्न न हो।
शिकायतों की वीडियोग्राफी अनिवार्य
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निस्तारण के दौरान प्रत्येक कार्यवाही की फोटो एवं वीडियोग्राफी कराई जाए। साथ ही, यदि किसी व्यक्ति द्वारा निस्तारण के बाद दोबारा विवाद खड़ा किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मिशन समाधान के तहत सतत अभियान
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और लेखपाल को निर्देशित किया कि मिशन समाधान अभियान के अंतर्गत सरकारी भूमि, चकरोड, नाली/कूल, कृषि भूमि और ग्राम पंचायत की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के साथ-साथ आमजन के आपसी भूमि विवादों को भी प्राथमिकता के साथ हल किया जाए।
इस मौके पर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारीगण और संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।