उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 16 Jan (SPI) : जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य पूर्ति के लिए बनाई गई कार्य योजना का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्यों के माध्यम से राजस्व वसूली को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में वाणिज्य कर, स्टांप, आबकारी, परिवहन, विद्युत, नगर निकाय, वानिकी, भू-राजस्व, सिंचाई, खनन, विविध देय, कृषि विपणन, तथा वाट माप विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग लक्ष्य पूर्ति के लिए समयबद्ध ढंग से कार्य करें।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश सिंह, तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, तहसीलदार बिधूना अविनाश, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी को
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार घरौनी के डिजिटल वितरण का कार्यक्रम 18 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम औरैया के ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित होगा। इसमें तहसील औरैया, ब्लॉक औरैया तथा ब्लॉक भाग्यनगर के 26 ग्रामों से प्रत्येक ग्राम के 25 लाभार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त तहसील व विकास खंड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
तहसील बिधूना में तहसील बिधूना व विकास खंड बिधूना, तहसील अजीतमल में तहसील अजीतमल, विकास खंड अजीतमल, विकास खंड सहार, विकास खंड अछल्दा, और विकास खंड एरवाकटरा में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिलाधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं शासन के निर्देशों के अनुरूप सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएं।