उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 18 Jan (SPI) : मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित की गई।
योजना की प्रगति पर चर्चा:
बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग अरविंद कुमार भास्कर ने योजना की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद औरैया को 125 आवेदन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 44 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में भेजे जा चुके हैं।
स्वीकृत आवेदन:
- भारतीय स्टेट बैंक औरैया: 1 स्वीकृत
- बैंक ऑफ इंडिया औरैया: 1 स्वीकृत
- सेंट्रल बैंक एरवाकटरा: 1 स्वीकृत
कुल मिलाकर 3 आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके हैं, जबकि 41 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में स्वीकृति के लिए लंबित हैं।
लंबित आवेदन बैंकवार विवरण:
- बैंक ऑफ बड़ौदा: 4
- बैंक ऑफ इंडिया: 1
- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक: 6
- केनरा बैंक: 4
- सेंट्रल बैंक: 4
- एचडीएफसी बैंक: 2
- इंडियन ओवरसीज बैंक: 2
- पंजाब एंड सिंध बैंक: 1
- पंजाब नेशनल बैंक: 5
- भारतीय स्टेट बैंक: 8
- यूको बैंक: 1
- यूनियन बैंक: 2
निर्देश एवं कार्य योजना:
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि 20 जनवरी 2025 तक सभी लंबित आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 22 जनवरी 2025 तक लाभार्थियों से संपर्क कर सभी दस्तावेज पूर्ण करते हुए वितरण सुनिश्चित किया जाए।
यूपी दिवस की तैयारी:
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर 21 जनवरी 2025 तक वितरण की जानकारी उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराई जाए ताकि सूची को 22 जनवरी 2025 तक शासन को प्रेषित किया जा सके।
प्रतिभागी एवं उपस्थिति:
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक प्रतिनिधि सोमनाथ, समस्त जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक, सहायक प्रबंधक हेमंत कुमार, वरिष्ठ सहायक ओमकार, एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।