उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 20 Jan (SPI) : तहसील बिधूना में सोमवार, 20 तारीख को जनरल समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर तहसील में लोगों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए उचित निर्देश दिए गए।
साथ ही, बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम पूरी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और वकीलों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।