उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 20 Jan (SPI) : तहसील बिधूना की ग्राम पंचायत पखनगोई में आयोजित ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को तहसील या जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता न पड़े।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवजात शिशु का अन्नप्राशन और गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्में पूरी कर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने विधवा, वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियों का आवेदन पूरा कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
योजनाओं का प्रचार-प्रसार और लाभ का निर्देश
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने आवास योजनाओं में पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने और योजनाओं का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
हर घर जल योजना और सड़क मरम्मत के निर्देश
जल निगम को निर्देशित किया गया कि “हर घर जल योजना” के तहत सभी घरों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और जिन घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं हुए हैं, उनका सर्वेक्षण कर तुरंत कनेक्शन दिया जाए। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराने के भी निर्देश दिए गए।
महिला एवं बाल कल्याण पर जोर
जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण किट वितरण और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वरासत और भूमि विवाद समाधान
लेखपालों को निर्देश दिया गया कि जिनकी वरासत अब तक नहीं हुई है, उनकी वरासत दर्ज कराई जाए। साथ ही, सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए भूमि विवाद और चकरोड संबंधी शिकायतों का समाधान “मिशन समाधान” के तहत किया जाए।
अधिकारियों की उपस्थिति
चौपाल में तहसीलदार बिधूना अविनाश कुमार, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तत्परता से काम करने का भरोसा दिलाया।