उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत (SPI) : बैठक में जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आए व्यक्तियों को ईंधन न दिया जाए। केवल हेलमेट पहनकर आने वाले व्यक्तियों को ही पेट्रोल प्रदान किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ही ईंधन दिया जाए जिनमें रिफ्लेक्टर लगा हो। जिन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं, उनके चालकों को रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंपों पर साफ-सफाई बनाए रखने, महिला/पुरुष शौचालयों को स्वच्छ रखने, और पेयजल व हवा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, उन्होंने सभी पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” और “नो सीट बेल्ट, नो फ्यूल” के होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए।
पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और बोतल में पेट्रोल न देने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की मिलावट या घटतौली न हो।
इस बैठक में एआरटीओ सुदेश तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित पेट्रोल पंप एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राघव मिश्रा, महामंत्री राम जी उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता, मंत्री विनीत सिंह, राजेंद्र सिंह, राम जी उपाध्याय और अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।