उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 22 Jan (SPI) : उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने जानकारी दी है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना और इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत कृषि यंत्रों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह बुकिंग 21 जनवरी 2025 अपराह्न 3:00 बजे से लेकर 4 फरवरी 2025 रात्रि 12:00 बजे तक एग्री दर्शन पोर्टल (https://aqridarshan.up.gov.in) के माध्यम से की जा सकेगी।
इस योजना के तहत पोटैटो डिगर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर ऑपरेटेड चॉप कटर, स्ट्रारीपर, रोटावेटर, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, किसान ड्रोन जैसे उपकरण बुक किए जा सकते हैं। इसके अलावा, कस्टम हायरिंग सेंटर और फार्म मशीनरी बैंक जैसी सुविधाओं के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
इन-सीटू योजना के अंतर्गत सुपर सीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर-कम-बाइंडर, स्ट्रा रेक और बेलिंग मशीन की बुकिंग भी जनपद स्तर पर इसी पोर्टल से की जा सकती है। आवेदन की अधिक संख्या होने पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।
कृषक भाइयों को सलाह दी गई है कि समय रहते पोर्टल पर जाकर आवेदन करें।
जिलाधिकारी ने कृषि भूमि विक्रय का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आज तहसील औरैया के अंतर्गत मौजा ककोर खुर्द में क्रय-विक्रय की गई कृषि भूमि का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान विक्रय पत्रों के साथ संलग्न स्टांप पत्रों की जांच करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि की कीमत की पुनः जांच कराई जाए।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि यदि स्टांप पत्रों में निर्धारित मूल्य के अनुरूप कमी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, लेखपाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।