उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 23 Jan (SPI) : जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद में केमिकल से धुले अदरक की बिक्री रोकने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षण अभियान के तहत 13 अदरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
नवीन सब्जी मंडी समिति औरैया और दिबियापुर में तीन थोक अदरक विक्रेताओं पर छापेमारी की गई, जहां से तीन अदरक के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ए.डी. पाण्डेय ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी अदरक के केमिकल से धुले होने का संदेह हो, तो वे तुरंत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूचित करें। इससे ऐसे व्यापारियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी।
छापेमारी अभियान के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास और वीरन सिंह मौजूद रहे।