उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 25 Jan (SPI) : कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर आधारित 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम अपने मताधिकार का सही ढंग से प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, “यह प्रक्रिया समान अधिकार पर आधारित है, जिसमें कोई भेदभाव नहीं होता। प्रत्येक मत का बराबर मूल्य है और हमें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही मत बनवाना चाहिए और इसका प्रयोग भी करना चाहिए।”

मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम और अपर जिलाधिकारी महेन्द्र पाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और मतदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें, जिससे देश में मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस दौरान, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रथम बार मतदान करने का अवसर दिया गया। इसके साथ ही, बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए।

जिलाधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मतदाता रामबाबू और दिव्यांग मतदाता वरुण कुमार को भी सम्मानित किया। इसके अलावा, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत पर जिलाधिकारी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य /प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने औरैया जिले में लोकतंत्र के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी को और अधिक प्रबल किया।




