उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 25 Jan (SPI) : थाना दिबियापुर में आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों का संज्ञान लेते हुए संबंधित हल्का इंचार्ज और लेखपाल को निर्देश दिए कि समस्याओं की स्थलीय जांच कर नियमानुसार निर्धारित समय में निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों ताकि निस्तारण स्थायी हो सके। इस दौरान भूमि विवाद और अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी और लेखपाल को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की स्थलीय जांच कर निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ताओं को इसकी जानकारी दी जाए।
समाधान दिवस में 14 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत दिबियापुर, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।