उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 28 (SPI) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया द्वारा विधान से समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों और कानूनों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक भाग्यनगर के सभागार कक्ष में किया गया, जिसमें पुलिस विभाग की महिलाओं, शिक्षिकाओं, आशा बहनों और महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति चंद्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। एडीओ शिवसरन सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

पैनल लॉयर श्रीमती ज्योति ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, दहेज हत्या और यौन शोषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। स्थायी लोक अदालत की सदस्य श्रीमती विनीता पांडेय ने समान पारिश्रमिक अधिनियम, भरण-पोषण, मातृत्व अवकाश जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
थानाध्यक्ष फफूंद गंगाराम गौतम ने हेल्पलाइन नंबर 102 और 108 के बारे में जानकारी दी तथा महिलाओं की सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। एडीओ शिवसरन भदौरिया ने महिलाओं के हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

सचिव स्वाति चंद्रा ने महिलाओं से अपील की कि वे घरों में छोटे विवादों का सुलह-समझौते से निपटारा करें, बेटियों को पढ़ाने पर जोर दें और बेटों में भी समान संवेदनशीलता का विकास करें। उन्होंने नालसा व राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी बताई।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर शॉर्ट फिल्म, नालसा थीम सॉन्ग और एनसीडब्ल्यू की वीडियो प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर दिलीप कुमार, ऋषभ पोरवाल, पीएलवी आलेहसन व अनुज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




