उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 04 Feb (SPI) : ककोर मुख्यालय स्थित विकास भवन के नवनिर्मित मुख्य गेट का आज जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गेट के निर्माण से आवागमन में सहूलियत होगी और वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से पार्क करने में आसानी मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास भवन जिले के विकास कार्यों का महत्वपूर्ण केंद्र है। इसका सुव्यवस्थित और सुंदर स्वरूप अन्य विकास कार्यों को भी प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे आवागमन के दौरान लोगों को होने वाली असुविधा समाप्त होगी।
मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम ने जानकारी दी कि विकास भवन परिसर में फरियादियों के लिए शीतल पेयजल और बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आवागमन को सुलभ बनाने के लिए परिसर के चारों ओर सड़क निर्माण और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
गौतम ने बताया कि विकास भवन की पुताई और सफाई कार्य पूरा कर इसे आकर्षक और आधुनिक रूप दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी का निर्माण भी कराया गया है।
लोकार्पण समारोह में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से यह लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।