औरैया, 06 फरवरी 2025 – मिशन समाधान के अंतर्गत तहसील अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टीमों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटाने का अभियान तेज़ किया। इस दौरान पुराने खाद के गड्ढे, चकरोड, बंजर भूमि, तालाब, नाली/कूल, चकमार्ग आदि से अवैध कब्जे हटवाए गए। ग्रामीणों के आपसी विवादों का भी समाधान किया गया।
तहसील औरैया के ग्रामों में 37 मामलों को मिशन समाधान के तहत सुलझाया गया। इनमें भीखमपुर, धौरे, गाजीपुर, दामपुर, वमुरीपुर, सेहुद, दहगांव, ककोर बुजुर्ग, पीपरपुर, रुरुआ फफूंद, गौरी गंगाप्रसाद, फौगाट, सिंदुरिया आलमपुर, मुड़ैना रामदत्त, फफूंद आराजी दरगाह शामिल हैं। टीम ने चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल के मैदान और बंजर भूमि की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाया। साथ ही विवादों का भी निस्तारण किया गया।
तहसील अजीतमल में 31 मामलों को सुलझाया गया, जिनमें चकरोड, चकमार्ग, तालाब, पट्टा और पानी निकासी संबंधित विवाद थे। वहीं, तहसील बिधूना के ग्रामों में 49 मामलों का समाधान किया गया, जिसमें आवासीय पट्टों, चकरोड, बंजर भूमि और अन्य विवादित मामलों का निस्तारण किया गया।
इस मिशन के तहत राजस्व और पुलिस टीमों ने कई वर्षों से लम्बित मामलों को सुलझा कर प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है।