उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत10 Feb (SPI) : – हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी सतर्कता और समन्वय के साथ किया जाए ताकि किसी भी चुनौती का निष्पक्ष समाधान किया जा सके। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी अनिवार्य होगी और डीवीआर सही तरीके से कार्यरत रहना चाहिए। शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर एवं बाउंड्री वॉल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।
परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर दायरे में फोटोकॉपी मशीन संचालन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति के लिए हथियार लेकर केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। जनपद में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 20840 हाई स्कूल और 21378 इंटरमीडिएट के कुल 42218 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार, हरिश्चंद्र एवं गरिमा सोनाकिया, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, प्रधानाचार्य कमलेश पांडेय और विभिन्न केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।