उत्तर प्रदेश (औरैया) भारत 10 Feb (SPI) : – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को मंगला काली मंदिर स्थित नवनिर्मित परिक्रमा मार्ग और विश्रामालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल को परिक्रमा मार्ग पर लाइट लगाने और छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और इसके लिए एक कमेटी गठित कर जांच कराने के आदेश दिए। उन्होंने विश्रामालय में जाली, खिड़की, दरवाजे और लाइट की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान एक हैंडपंप खराब पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर रणवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।