औरैया, 11 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत 10,000 रुपये से अधिक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए ई-लाटरी की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इस ई-लाटरी में विभिन्न कृषि यंत्रों जैसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, पोटैटो डीगर, पायर चैप कटर, किसान ड्रोन, हैरो, कस्टम हायरिंग सेंटर, स्ट्रारीपर, कम्बाइन हार्वेस्टर, फार्म मशीनरी बैंक सुपर सीडर और बेलिंग मशीन के लिए आवेदनकर्ता कृषकों का चयन किया गया।
ई-लाटरी में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से चयनित कृषकों की सूची निम्नलिखित रही:
- रोटावेटर (35 लक्ष्य): 31 आवेदन में से 20 कृषक चयनित।
- कल्टीवेटर (03 लक्ष्य): 02 आवेदन में से 02 कृषक चयनित।
- हैरो (03 लक्ष्य): 03 आवेदन में से 02 कृषक चयनित।
- स्ट्रारीपर (06 लक्ष्य): 03 आवेदन में से 03 कृषक चयनित।
- पोटैटो डीगर (06 लक्ष्य): 02 आवेदन में से 02 कृषक चयनित।
- कम्बाइन हार्वेस्टर (04 लक्ष्य): 13 आवेदन में से 03 कृषक चयनित।
- कस्टम हायरिंग सेंटर (04 लक्ष्य): 16 आवेदन में से 04 कृषक चयनित।
- पावर चैप कटर (06 लक्ष्य): 03 आवेदन में से 02 कृषक चयनित।
- किसान ड्रोन (02 लक्ष्य): 01 आवेदन में से 01 कृषक चयनित।
- सुपर सीडर (02 लक्ष्य): 10 आवेदन में से 02 कृषक चयनित।
- बेलिंग मशीन (02 लक्ष्य): 04 आवेदन में से 02 कृषक चयनित।
इस चयन प्रक्रिया में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि और प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित रहे।
चयनित किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से चयन की सूचना दी गई है। यदि लाभार्थी निर्धारित समयावधि में यंत्र क्रय कर बिल पोर्टल पर अपलोड नहीं करते, तो उनका चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा। साथ ही, यंत्र बिक्रेता को बिल का 50 प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान करना और यू0पी0 यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर किसान का विवरण अपलोड करना अनिवार्य होगा, ताकि अनुदान का भुगतान सुनिश्चित हो सके।