औरैया, 11 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास के नेतृत्व में दिबियापुर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की जांच की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिबियापुर के सहायल रोड स्थित आनन्द डेयरी कलेक्शन सेंटर से मिश्रित दूध के 02 नमूने और फफूंद चौराहा बेला रोड स्थित अंकित तेल उद्योग से सरसों के तेल का नमूना लिया। इसके अलावा, 58 लीटर सरसों का तेल संदेह के आधार पर सीज कर दिया गया। इस दौरान अनन्तराम से आपूर्ति हो रहे पनीर की गाड़ी भी पकड़ी गई, जिसमें पनीर के 02 नमूने एकत्रित किए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित खाद्य कारोबारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, बेला रोड स्थित अंकित तेल उद्योग के निरीक्षण में पाया गया कि फर्म का टर्नओवर 12 लाख से अधिक है, इसलिए उसे खाद्य लाइसेंस की श्रेणी में रखा गया। इस पर फर्म को सुधार नोटिस जारी किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन प्रयोगशाला के माध्यम से दिबियापुर के एनटीपीसी रोड स्थित फूड कोस्टा रेस्टोरेंट, कृष्णा गोपाल स्वीट हाउस और चापम चाप रेस्टोरेंट से कुल 18 नमूने मौके पर एकत्रित किए गए। जांच में मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर में रंग पाया गया, जो मानकों के अनुसार नहीं था। इन प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी गई कि वे मिलावटी सामग्री को हटाकर ब्रांडेड खाद्य मसालों का उपयोग करें।