औरैया, 13 फरवरी 2025 जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने “मिशन समाधान” के तहत सरकारी भूमि, चकरोड, नाली/कूल, तालाब और आवासीय पट्टों पर अवैध कब्जे और आपसी विवादों को सुलझाने के लिए तहसीलवार राजस्व व पुलिस टीमों के साथ कार्यवाही की।
इस सिलसिले में आज तहसील सदर औरैया की ग्राम पंचायत भरसेन में सरकारी भूमि का सर्वे कर कब्जा मुक्त कराया गया। इसके अलावा, ग्राम पंचायत ककोर बुजुर्ग में रमेश चंद्र और सुरेंद्र कुमार के आवासीय भूखंड के विवाद का समाधान भी नपती कर किया गया। साथ ही, दीप सिंह द्वारा सुरेंद्र कुमार के भूखंड में अवैध रूप से डाले जा रहे गोबर और कूड़े को शाम तक हटाने के निर्देश दिए गए।
तालाब पर अवैध कब्जे की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी और तालाब को समतल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि तालाब को फिर से उसकी असल स्थिति में लाकर गहरा किया जाए ताकि जलभराव की समस्या न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कार्य में किसी ने भी हस्तक्षेप किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कब्जा मुक्ति और विवादों का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई नई समस्या उत्पन्न न हो।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, लेखपाल और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।