औरैया, 13 फरवरी 2025
मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व और पुलिस की टीमों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों का समाधान किया। इस दौरान चकरोड, खाद के गड्ढे, बंजर भूमि, नाली/कूल, तालाब, चकमार्ग जैसी सरकारी भूमि पर कई वर्षों से हो रहे कब्जे को हटाया गया और पारदर्शिता के साथ विवादों का निस्तारण किया गया।
तहसील औरैया के ग्राम पन्हर, विक्रमपुर, कस्वा खानपुर, पैगम्बरपुर, मढापुर, भरसेन, चिचौली, लुहियापुर, ककराही, वैसुन्धरा, सेहुद, भटपुरा, ककोर खुर्द, ककोर बुजुर्ग, बिलन्दपुर, पसईपुर, केशमपुर, महाराजपुर, बहादुरसिंह, नगला पाठक, काजीपुर, जैतपुर फफूंद, जगजीवनपुर, गमनामऊ, दौलतपुर सहित कुल 43 मामलों में राजस्व और पुलिस टीमों ने सरकारी भूमि की पैमाइश कर कब्जा हटवाया। इसके साथ-साथ आपसी विवादों का भी निपटारा किया गया।
इसी प्रकार, तहसील अजीतमल के ग्राम सुरायंदा, महमूदपुर, हजरतपुर, बहादुरपुर, पूठा, जलूपुर, ब्यौरा नवलपुर, हालेपुर, मुरदाना, मुहीउद्दीनपुर, अटसू, सबलपुर, धनऊपुर, भीखेपुर, शाहपुर, अयाना में 32 मामलों को मिशन समाधान के तहत निस्तारित किया गया।
तहसील बिधूना के ग्राम कुरपुरा, खनिजहांपुर, कछपुरा, बिधूना देहात, बिधूना शहरी, बराहार, भसोरा, कल्यानपुर जागू, रुरूपपुर, शहार सावलिगा, ताजपुर, नगरिया, नल्हूपुर, भुलईपुर, मिश्रीपुर, छजूद, भीसरमऊ, लालपुर, मुजनपुर, लहटोरिया, सलेमपुर, इटैली, मल्हौसी, भवानीपुर्वा, भौजा बेला, भदौरा, मटेरा, दौलतपुर, चिरौली, बरौली, याकूबपुर, ऐरवाकुइली, सुरेधा, कटिका, समायन, नगला भारामल, मकरन्दपुर, सिलवट, पटना ऐवा, कुकरकाट, बरौनाकला, हिन्हापुर, बैवहा, रताबुझौआ, गपकापुर, बल्लपुर, राजपुर, रामनगर, शहबाजपुर, नवादादांदू, किचड्या, गोपालपुर पुर्वासोमवंशी, पुर्वादानशाह, पुर्वासवत, पुर्वाखसुआ, पुर्वाफकीरे, धुलपिया उर्फ धुपकरी, सहायल, सौधरा, पुर्वासमई, बेल्लूपुर, गुलरिहा, मडनई, हरचंदपुर, नौगवां, रामगढ़ में 54 मामलों को निस्तारित किया गया।
इन कार्यवाहियों के दौरान सरकारी भूमि के विभिन्न मामलों की पैमाइश कर कब्जे मुक्त किए गए और आपसी विवादों का निष्पक्ष समाधान किया गया।