औरैया, 15 फरवरी 2025: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने तहसील अजीतमल की ग्राम पंचायत बल्लापुर में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल में उठाई गई सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी ग्रामीण को समस्याओं के समाधान के लिए तहसील या जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े।
चौपाल के दौरान, जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की और नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विधवा, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन योजनाओं का लाभ लेने वाले पात्रों की जानकारी प्राप्त की और पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित है, तो उसका आवेदन शीघ्र ही पूर्ण कर पात्रता के अनुसार लाभ प्रदान किया जाए।
जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव से संबंधित आवास सूची पर भी नाराजगी जताई, जिसमें आपात्रों को जोड़ने की अनियमितता पाई गई। उन्होंने सचिव को चेतावनी देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया। इसके साथ ही, जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि 28 फरवरी तक हर घर जल योजना के तहत सभी घरों में नल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरण की जिम्मेदारी दी।
विधुत समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने सोमवार को ग्राम पंचायत में विद्युत विभाग द्वारा एक कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिए