औरैया, 17 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने आज चिचौली स्थित नवनिर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आकस्मिक कक्ष (20 बेड) का उद्घाटन किया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने चिकित्सालय के कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
जिलाधिकारी ने कहा, “चिकित्सालय में हर जरूरतमंद को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। इसके साथ ही चिकित्सालय की साफ-सफाई सुव्यवस्थित रखी जाए।” उन्होंने सफाई कर्मियों को ड्रेस और परिचय पत्र में प्रतिदिन उपस्थित रहने के निर्देश दिए और साफ-सफाई के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कत्तई बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को नियमित रूप से सफाई सामग्री उपलब्ध कराने और इसकी प्रतिदिन समीक्षा करने के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि किसी भी स्तर पर सफाई में कमी पाई जाती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. मुकेश वीर सिंह, डॉ. जसवंत रत्नाकर, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सुनील पाल सहित चिकित्सालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।