औरैया, 21 फरवरी 2025: जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत उद्यमियों द्वारा प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों से लंबित ऋण आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्देशित किया कि इन आवेदन पत्रों की गहनता से जांच की जाए और नियमानुसार ऋण स्वीकृत कर स्वीकृति पत्र आगामी 28 फरवरी 2025 को आयोजित बैठक में उपलब्ध कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन के उद्देश्य से उद्यमियों को ऋण प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है, ताकि वे न केवल अपना जीवन स्तर बेहतर कर सकें, बल्कि प्रदेश और देश के विकास में भी योगदान दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवेदन पत्रों में कोई कमी हो, तो वह आवेदकों को एक बार में ही सूचित करें, ताकि ऋण स्वीकृत होने में कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि काम को नियमों के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण से किया जाए, जिससे कार्य में विलंब न हो और आवेदक को बार-बार परेशान न होना पड़े।
ऋण आवेदन पत्रों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
डॉ. त्रिपाठी ने बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जिन शाखाओं में ऋण आवेदन पत्र लंबित हैं, वे 27 फरवरी 2025 तक इन्हें निस्तारित और स्वीकृत करें और 28 फरवरी को आयोजित बैठक में संबंधित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित करें। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे अपनी पत्रावली की स्थिति के बारे में संबंधित बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त करें और यदि कोई समस्या या जानकारी की आवश्यकता हो, तो उसे अंशुल कटिहार, कंप्यूटर ऑपरेटर (मोबाइल नंबर – 9918292771) को सूचित करें, ताकि उसका समाधान किया जा सके।
बैठक में नाराजगी और कार्यवाही के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के जिला समन्वयकों को लंबित पत्रावलियों के बारे में नाराजगी जताई। इसके अलावा, उन्होंने बहादुरपुर ऊंचा के पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक की उदासीनता और लाभार्थियों से उचित व्यवहार न करने पर भी नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मुख्य निर्देश
जिलाधिकारी ने समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी कि वे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों को किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित न रखें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थिति
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर के प्रतिनिधि, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, सहायक प्रबंधक और वरिष्ठ सहायक सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक और मुख्यमंत्री युवा योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।