औरैया, 03 मार्च 2025 जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर आगामी होली के पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले भर में खाद्य सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त (खाद्य) ए.डी. पाण्डेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर संचालित निर्माण इकाईयों पर छापेमारी की।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास ने द्विवेदी गेस्ट हाउस के पास स्थित नारायनपुर औरैया में आनंद खोया भट्टी से खोया का नमूना और चकसराय अनन्तराम स्थित अजीम खान की उपस्थिति में पनीर का नमूना एकत्र किया। कुल दो नमूने संग्रहित कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ए.डी. पाण्डेय ने जिले में संचालित सभी खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का मिलावटी खाद्य पदार्थ न बनाएं और न ही उसे विक्रय के लिए प्रदर्शित करें। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।