औरैया 07 मार्च 2025 -जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार आगामी होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सहायक आयुक्त (खाद्य) ए.डी. पाण्डेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास ने दिबियापुर स्थित श्री बालाजी आयल मिल से सरसों के तेल का नमूना लिया और 60 लीटर तेल को सीज किया।
इसके बाद, फफूंद चैराहा स्थित श्री बाला जी स्वीट हाउस से पनीर और रंगीन मोतीचूर के लड्डू के नमूने संग्रहीत किए गए। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरन सिंह ने याकूबपुर स्थित एक डेयरी से खोया और नमकीन के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर, यदि किसी भी नमूने में मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ए.डी. पाण्डेय ने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ का निर्माण न करें और न ही उसे बिक्री के लिए प्रदर्शित करें। अन्यथा, उनके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।