औरैया 07 मार्च 2025 -जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत उद्यमियों द्वारा प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों से लंबित ऋण आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि इन आवेदन पत्रों की गहनता से जांच कर नियमानुसार ऋण स्वीकृत किया जाए। साथ ही, स्वीकृत पत्रों को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है, ताकि उद्यमी अपना जीवन स्तर सुधारने के साथ-साथ प्रदेश और देश के विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए कि जिन शाखाओं में ऋण आवेदन पत्र लंबित हैं, उन्हें 10 मार्च तक निस्तारित कर लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ पत्राचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ऋण आवेदन पत्रों को किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित न किया जाए। यदि ऐसा पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, उद्यमी मित्र अनुराग अग्रहरी, वरिष्ठ सहायक ओमकार सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक और मुख्यमंत्री युवा योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।