औरैया, 08 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत नवादा दांदू के मजरा भंडरिया में पहुंचकर ग्रामवासियों की जल निकासी समस्या का समाधान किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि नपती कराते हुए दो दिनों के भीतर नाली निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके और आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने नाली निर्माण के विरोध करने वाले परिवारीजनों से भी वार्ता की और ग्रामवासियों को नाली निर्माण के लाभ के बारे में समझाया। उन्होंने ग्राम प्रधान और लेखपाल से भी कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन करते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करें, जिससे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
इस अवसर पर तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी राजनारायण, ग्राम प्रधान, लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।