औरैया, 08 मार्च 2025 – जनपद औरैया में माननीय न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम, उच्च न्यायालय प्रयागराज एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र संभाग, औरैया के कुशल निर्देशन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय, औरैया, बाह्य न्यायालय विधूना और विभिन्न राजस्व न्यायालयों सहित अन्य विभागों में भी लोक अदालत की कार्यवाही की गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार, रजनीश कुमार (पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, औरैया), रमेश कुमार (अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत), और मनराज सिंह (विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो) सहित समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जनपद न्यायाधीश ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुलह-समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें और लघु दंडित मामलों में अर्थदंड की कम से कम राशि निर्धारित करें ताकि लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती स्वाति चंद्रा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पराविधिक स्वयंसेवकों ने विभिन्न स्थानों पर पंपलेट वितरित कर और स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा, लोक अदालत का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने पर किया गया।
दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 20,248 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें बैंकों द्वारा 11,548,450 रुपये की ऋण वसूली, न्यायालयों द्वारा 1,374,709 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया, और मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण व उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम द्वारा 22,692,104 रुपये का प्रतिकर प्रदान किया गया।
लोक अदालत में विभिन्न न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 20,470 वादों का निस्तारण किया गया, जो अब तक का अभूतपूर्व प्रदर्शन था। यह सफलता माननीय न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम के मार्गदर्शन में संभव हो पाई।
इस अवसर पर तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।