औरैया, 11 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में अत्याचार उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास योजना अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के लिए अनुदान स्वीकृत करने हेतु कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्पीड़न के मामलों में नियमानुसार समयबद्ध और ठोस कार्यवाही की जाए ताकि पीड़ित व्यक्तियों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। इस दौरान विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें 53 मामलों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों को सहायता राशि के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।