अजीतमल, औरैया, 27 मार्च 2025:
अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम बारेपुर में आवारा सांड के हमले से घायल 70 वर्षीय वृद्ध अमर सिंह की सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
खेत में रखवाली के दौरान सांड ने किया हमला
ग्राम बारेपुर निवासी अमर सिंह पुत्र गजाधर (70 वर्ष) 23 मार्च को अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चार दिनों तक इलाज चलने के बाद 27 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम, मुआवजे की मांग
अमर सिंह का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने इस घटना को लेकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया संज्ञान
ग्राम प्रधान श्यामू यादव ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीएम, लेखपाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों एवं परिजनों के बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्रामीणों की बढ़ती समस्या, प्रशासन से समाधान की मांग
गांव में आवारा गोवंश की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने और सांड को पकड़वाने की मांग की है।
घटनास्थल पर मौजूद लोग
घटना के समय मौके पर केशव सिंह, श्यामू यादव, श्री कृष्णा, बृजपाल, सर्वेश, बृजमोहन, जगदीप, ध्यान सिंह, अजीत सिंह पाल, श्रीराम कुशवाहा, सरोजनी देवी, राजेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
spi