औरैया, 29 मार्च 2025 – ज़िला गंगा समिति औरैया द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, दिबियापुर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के तहत चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ज़िला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) साक्षी शुक्ला व जेआरएफ दीपक तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा, कार्यक्रम में नदियों की स्वच्छता और पर्यावरण प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति छात्रों में जागरूकता लाने और समाज को नदियों की स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।