SPI News & Investigation Agency के डायरेक्टर मोहम्मद शमीम ने सभी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद दी। उन्होंने इस पावन अवसर पर देश में अमन, शांति और खुशहाली की दुआ की।
ईद के मौके पर थाना बिधूना पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार मनाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, ताकि लोग निश्चिंत होकर त्यौहार की खुशियां मना सकें।
मोहम्मद शमीम ने इस अवसर पर आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसे सभी को मिलकर मनाना चाहिए।
स्थानीय लोगों ने भी ईद की खुशियों को साझा किया और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। मिठाइयों और सेवइयों का आदान-प्रदान कर लोगों ने आपसी भाईचारे को मजबूत किया।
ईद का यह पर्व न सिर्फ धार्मिक बल्कि सामाजिक सद्भाव और प्रेम का भी प्रतीक है, जिसे हर वर्ग के लोगों ने मिलकर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।