औरैया 07 अप्रैल 2025 –
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 महेन्द्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों, क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबंधक तथा समस्त गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों के साथ रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूँ खरीद को सुचारू रूप से संपादित करने और क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 61 क्रय केन्द्र संचालित हैं, जिनमें से 36 क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ हो गई है। विभिन्न एजेंसियों के क्रय केन्द्रों से अब तक कुल 287.83 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन केन्द्रों पर खरीद शुरू नहीं हुई, वे तत्काल कृषकों से संपर्क कर खरीद प्रक्रिया आरंभ करें।
किसान खाद्य विभाग के पोर्टल (www.fcs.up.gov.in) अथवा किसान मित्र ऐप के माध्यम से गेहूँ विक्रय के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। अब तक कुल 1473 किसानों ने पंजीकरण कराया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर बैनर, उपकरणों, अभिलेखों के रख-रखाव और ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को कृषकों से संपर्क करके पंजीकरण कराए जाने और समय से केन्द्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने की व्यवस्था, छाया, पानी, गुड़ आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या बिचौलियों की संलिप्तता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित किया गया है।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, मण्डी सचिव, डिप्टी आरएमओ, और समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।