औरैया, 10 अप्रैल 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने ‘मिशन समाधान’ अभियान के तहत सरकारी भूमि, चकरोड, नाली/कूल, तालाब, आवासीय पट्टों सहित अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जों एवं आपसी भूमि विवादों के निस्तारण हेतु अजीतमल तहसील के कस्बा बाबरपुर में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आबादी की भूमि की नपती कराकर अवैध कब्जों को तत्काल हटाया जाए तथा इस कार्यवाही को निष्पक्ष और नियमानुसार अंजाम दिया जाए ताकि भविष्य में दोबारा कोई विवाद या कब्जा उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण की पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई जाए और यदि निस्तारण के पश्चात कोई व्यक्ति पुनः विवाद उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि ‘मिशन समाधान’ को सतत प्रक्रिया के रूप में संचालित रखें तथा सरकारी और ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा हटाने के साथ-साथ आमजन के भूमि विवादों का भी स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, तहसीलदार अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, लेखपाल, तथा राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।