जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर-करेक्तर के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, मंडी, आबकारी, बाट-माप, नगर निकाय, खनन विभाग सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वसूली के लिए निरंतर प्रवर्तन कार्य किया जाए ताकि लक्षित वसूली सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आरसी (रिवेन्यू रिकवरी) के अंतर्गत यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बकायेदार की सही पहचान हो और किसी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी न हो।
उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम बनाकर लगातार प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे नियमानुसार कार्यवाही हो सके। साथ ही, समस्त उप जिलाधिकारी एवं खनन अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ रात्रि निरीक्षण कर अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंडी क्षेत्रों में अवैध कब्जों पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं मंडी सचिव को निर्देशित किया कि अवैध कब्जा पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मंडी सचिव को बाबरपुर मंडी, औरैया मंडी एवं दिबियापुर मंडी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
तहसील स्तर पर राजस्व वसूली के लिए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं लेखपालों को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आरसी की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के अगले चरण में मासिक स्टाफ बैठक के अंतर्गत पटलवार कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार 1, 3 व 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों का इसी माह निस्तारण सुनिश्चित करें। धारा 34/67 के लंबित मामलों का भी शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया।
कृषक दुर्घटना सहायता पत्रावलियों में विलंब न हो, इसके लिए स्पष्ट और समयबद्ध आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि पीड़ित को समय पर सहायता मिल सके। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने और इसकी प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनाकिया, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।