कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी (D.M.C.), जनपद स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई (SPMU) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एफ०पी०ओ० (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) के गठन, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (प्राकृतिक खेती) के तहत लोकल नेचुरल फार्मिंग इंस्टिट्यूट (एल०एन०एफ०आई०), तथा बायो-इनपुट रिसोर्स सेंटर (बी०आर०सी०) के चयन संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में कुल 13 एफ०पी०ओ० ने प्रतिभाग किया। “आधुनिक महिला समन्वय प्रो० क० लि.” के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी संस्था मूंगफली, लहसुन, आलू आदि की प्राकृतिक खेती के साथ-साथ दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का उत्पादन कर रही है। वहीं “कृषक संजीवनी बायो एनर्जी एफ०पी०ओ०” एवं “भवानी शंकर कृषक एफ०पी०ओ०” द्वारा जीवामृत एवं चनामृत जैसे जैविक उत्पादों की निर्माण विधि का विस्तार से वर्णन किया गया।
“धूपखरी फार्मिंग एफ०पी०ओ०” द्वारा ऋण प्राप्ति में आ रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। वहीं “रमणीय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि., बिधूना” की जांच हेतु एक संयुक्त टीम के गठन का निर्देश दिया गया, जिसमें जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शामिल होंगे।
प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत यमुना नदी के किनारे 5 किलोमीटर परिधि के 24 क्लस्टरों का पूर्व में चयन किया गया है, जिनमें प्रत्येक क्लस्टर में दो कृषि सखी नियुक्त की गई हैं। इन कृषि सखियों के प्रशिक्षण के लिए “भवानी शंकर एफ०पी०ओ०” को एल०एन०एफ०आई० के रूप में चयनित किया गया, जबकि बायो इनपुट निर्माण हेतु “कृषक संजीवनी बायो एनर्जी एफ०पी०ओ०” को बी०आर०सी० के रूप में चुना गया।
जिलाधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने चयनित एफ०पी०ओ० को बधाई दी एवं समर्पण भाव से कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राम पलट (केवीके), ए०आर० को-ऑपरेटिव संजीव कुमार गौतम, डीसी एनआरएलएम श्याम नारायण सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, डीडीएम नाबार्ड अरुण कुमार, एलडीएम राजीव सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भानु प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी विमलेश कुमार एवं विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं एफ०पी०ओ० प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
क्या आप इसे प्रेस विज्ञप्ति के रूप में तैयार करवाना चाहेंगे?