कवरेज करने गए पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कासगंज गंगा कछला घाट पर पूर्णिमा पर पर स्नान करने आए हजारों यात्री यात्रियों ने गंगा में स्नान कर पूर्ण लाभ कमाया वही पत्रकार देवेंद्र राजपूत कछला गंगा जी घाट पर खबर के लिए कवरेज करने गए वही पत्रकार ने कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा वहां चालको बदशलुकी करते हुए देखा, उसने पुलिसकर्मियों से पूछा क्या इस तरीके का व्यवहार अमन भी है आप वाहन चालकों का फोटो चालकों के साथ बदतमीजी कर रहे हो यह अमानवीय है इतना कहने पर पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने लगे पत्रकार देवेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर एस आई कछला ने उझानी कोतवाली में भेज दिया, यह खबर पत्रकार संगठनों को हुई पत्रकार संगठनों में इस पुलिस की क्रियाकलाप का पूर्ण जोर विरोध किया ,अगर पत्रकार साथी के साथ इस तरीके का अमानवीय व्यवहार किया जाएगा वह अनुचित है ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा कपिल दीक्षित ने कहा की संविधान का चौथा स्तंभ मीडिया है अगर मीडिया कर्मियों के साथ इस तरीके का व्यवहार किया जाएगा वह निद्नीय है इस तरीके का बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा के बैनर तले इस घटना का पूर्ण जोर विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश या अन्य जनपदों के आए हुए तीर्थ स्थल तीर्थ यात्रियों से गंगा जी घाट पर ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जाती है ₹100 से लेकर ₹200 तक लिए जाते हैं कार वालों से ₹100 से ₹200 ₹500 बस वालों से लिए जाते हैं वह अनुचित है सनातन धर्म की आवेदन है मां गंगा हर किसी की मां गंगा है स्नान करने पर कोई मुगल काल की तरह जजिया कर नहीं लगाया जा सकता इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बदायूं से शिकायत की जायेगी, इन तानाशाही को तत्काल प्रतिबंध किया जाए, मुख्य रूप से सचिन उपाध्याय रवि श्रोती, शुभम दुबे मुकेश यादव राधेश्याम यादव मनपाल सिंह यादव पंकज पाराशरी श्री भगवान पाराशर सचिन दुबे राहुल दुबे आज पत्रकार मौजूद रहे