जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
औरैया। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने आम जनमानस की समस्याएं सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा गया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए, और सभी मामलों का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि निस्तारण प्रक्रिया की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कर उसे सुरक्षित रखा जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत या आरोप की गुंजाइश न रहे।
कुछ प्रमुख मामलों पर हुई तत्काल कार्यवाही:
रामदास पुत्र नाथूराम, निवासी भीखमपुर, ने अपनी कृषि भूमि (गाटा संख्या 114, रकबा 12 डिसमिल) पर पड़ोसी बुद्ध सिंह व संजू द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि अगले ही दिन पुलिस बल के साथ जाकर मौके पर निष्पक्ष कार्रवाई कर भूमि मुक्त कराई जाए।
इरफान पुत्र शमशाद, निवासी सैनिक कॉलोनी औरैया, ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में तीन माह पूर्व आवेदन के बावजूद कार्यवाही न होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त को निर्देश दिया कि पत्रावली जांचकर तीन दिन में निस्तारण करें।
रामबाबू पुत्र यशेन्द्र बहादुर, निवासी लखनपुर, ने शिकायत की कि उनकी भूमि से सटी सरकारी नाली को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है जिससे सिंचाई बाधित हो रही है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण कर सिंचाई हेतु नाली की नपती व पुनर्निर्माण की कार्यवाही करें।
कुल प्राप्त शिकायतें एवं त्वरित निस्तारण:
संपूर्ण समाधान दिवस में 148 प्रार्थना पत्र विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें से 06 मामलों का त्वरित निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया गया।
प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित:
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार रणवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—
यदि आप चाहें, तो इस समाचार को प्रेस विज्ञप्ति या अखबार के लेख के रूप में भी रूपांतरित किया जा सकता है।