*औरैया 30 जून 2025-* जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों हेतु सोलर सी सी टी वी कैमरे एवं सहवर्ती उपकरणों के क्रय हेतु कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की।
बैठक में बताया गया कि आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद की ग्राम पंचायतों में आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सीसी टी वी कैमरे लगाए जाने है तथा ग्राम पंचायत में आबादी के हिसाब से कैमरे लगाए जाएंगे। एक ग्राम पंचायत में कम से कम करीब सात से आठ कैमरे लगाने की योजना है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया के लिए समिति गठित कर टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराते हुए कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें साथ ही सेवादाता द्वारा ग्राम पंचायत वार बेहतर सिग्नल के सिम या नेट की व्यवस्था कराई जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सी सी टी वी कैमरे पर निगरानी के लिए विकास भवन, पुलिस विभाग तथा विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जाये जिससे इन कैमरों से पुलिस और प्रशासन गांव की हर गतिविधियों पर नजर रख सकेगा। कैमरे ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश और निकास द्वार, चौराहों, तिराहों, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा प्रमुख मार्गों पर लगाए जाएंगे साथ ही
ग्राम पंचायतों के संवेदनशील स्थानों की सूची पुलिस विभाग से प्राप्त कर सी सी टी वी कैमरे स्थापित कराए जाये।
कैमरे लगने से ग्रामीण स्वच्छता अभियान एवं ग्रामीण स्वच्छता की प्रभावी निगरानी हो सकेगी और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उन्हें सशक्त बनाने में कैमरों एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग प्रभावी होगा। गांव में कोई भी घटना हुई तो यह कैमरे पुलिस की मदद करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरेश कुमार सोलंकी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी पवन तिवारी,ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विपिन पाल सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।