औरैया, 02 जुलाई 2025:
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत चयनित जनता इंटर कॉलेज, अजीतमल के शीघ्र जीर्णोद्धार हेतु कार्यवाही तेज कर दी गई है। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि आगणन शीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित करें, जिससे स्वीकृति उपरांत धनराशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुरूप हों तथा इन्हें समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को शीघ्र बेहतर सुविधाएं मिल सकें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, जिससे कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता या देरी न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अयाना, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, प्रबंधक आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।