औरैया, 03 जुलाई 2025 –
प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे “मिशन समाधान” के अंतर्गत औरैया जिले की तीनों तहसीलों—औरैया, अजीतमल और बिधूना—में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा वर्षों से लंबित भूमि विवादों का निस्तारण करते हुए सरकारी एवं सार्वजनिक संपत्तियों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया।
तहसील औरैया में 39 मामलों का निस्तारण
तहसील औरैया के ग्राम दासपुर, अजनपुर, खानपुर, दौलतपुर, सैनपुर, गोहना, भैरोंपुर, भरसेन, सरसई मुस्तकिला, मंडनई, बरौआ, फरीदपुर, माल्हेपुर, लखनापुर, केंजरी, ककोर बुजुर्ग, गौरी गंगाप्रसाद, सौधेंमउ, हर्राजपुर, बूढ़ादाना, भटपुरा, नियामतपुर बिहारी, बिलराई और खानपुर फफूंद समेत कई गांवों में कुल 39 पुराने विवादित मामलों में कार्रवाई की गई।
चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान और बंजर भूमि आदि की पैमाइश और निशानदेही कराते हुए अवैध कब्जों को हटाया गया तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों का पारदर्शिता से निस्तारण किया गया।
तहसील अजीतमल में 23 मामलों का समाधान
अजीतमल तहसील के ग्राम चिटकापुर, मलगंवा, सोनासी, अजीतमल, बेरीकपरिया, बीघेपुर, रामपुरखुदापुर, जगतपुर, सराय टड़वा, फरिहा, नवादा ज्वाला प्रसाद, कुवरदेरपुर सहित अन्य गांवों में कुल 23 मामलों में चकरोड, चकमार्ग, तालाब, पट्टा, पानी निकासी व बंजर भूमि की आपसी सहमति से पैमाइश कर अवैध कब्जे हटवाए गए और विवादों को शांतिपूर्वक निस्तारित किया गया।
तहसील बिधूना में 60 मामलों पर कार्रवाई
बिधूना तहसील के सराय प्रथम, विधूना देहात, भिखरा, खांनजहांपुर, बन्धरा, रूरूखुर्द, बलखण्डपुर, ताजपुर बिधूना, इटैली, रायपुर कैथावा, कुदरकोट, शहबाजपुर बिधूना, सहायल, सवलपुर, मधवापुर, हरतौली, गुलरिहा, कन्हों आदि सहित दर्जनों गांवों में कुल 60 मामलों में आवासीय पट्टे, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि, नाली/कूल संबंधी भूमि चिन्हित कर पैमाइश की गई और अवैध कब्जों को हटवाया गया।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही
तीनों तहसीलों में अभियान के दौरान नापजोख, सीमांकन और आपसी सहमति के आधार पर मामलों का समाधान किया गया। राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों ने गांव-स्तर पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, और कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की।