जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दी योजना को गति, पंचायत भवनों में आधुनिक संसाधनों से लैस लाईब्रेरी का होगा निर्माण
औरैया, 04 जुलाई 2025:
कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना संबंधी कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाल एवं किशोरों के शैक्षिक और तकनीकी विकास हेतु जनपद की 94 ग्राम पंचायतों में आधुनिक डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी दी कि चयन उन्हीं ग्राम पंचायतों का होगा, जिनके पंचायत भवन में दो या दो से अधिक कमरे उपलब्ध हैं। डिजिटल पुस्तकालयों में स्मार्ट एलईडी टीवी, कैमरा, डेस्कटॉप कंप्यूटर, यूपीएस एवं डिजिटल पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो योग्य ग्राम पंचायतों का चयन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुस्तकालय गुणवत्तापूर्ण हों और अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिले।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरेश कुमार सोलंकी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, तथा जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।