औरैया, 10 जुलाई 2025
माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशों के अनुपालन में, जनपद न्यायालय औरैया के परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया। इस भावनात्मक और पर्यावरण-संवेदनशील पहल का नेतृत्व माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया श्री मंयक चौहान तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया श्री महेश कुमार के कुशल निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री चौहान ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा, “वृक्षारोपण मात्र एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और जीवन के प्रति हमारी जिम्मेदारी का बोध भी कराता है। हमें लगाए गए पौधों की निरंतर देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”
कार्यक्रम में औरैया न्यायालय के अनेक न्यायिक अधिकारियों ने भाग लेकर इस पहल को सफल बनाया। मुख्य रूप से निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया:
श्री विवेक त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, औरैया
श्री रजनीश कुमार, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण
श्री सैफ अहमद, अपर जिला जज तृतीय
श्री अतीक उद्दीन, अपर जिला जज, एफ.टी.सी.-प्रथम
श्री विनय प्रकाश, अपर जिला जज, एफ.टी.सी.-द्वितीय
श्री विजय प्रकाश, सिविल जज (जू.डि.), एफ.टी.सी., औरैया
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। वृक्षारोपण के माध्यम से न्यायिक तंत्र ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया।