क्षतिग्रस्त बीम और फर्श की शीलन जैसी कमियों को शीघ्र दूर कर विद्यालय निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश
औरैया, 19 जुलाई 2025
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम हरदू, तहसील बिधूना स्थित निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त बीम, फर्श की शीलन सहित अन्य निर्माण खामियों को देखा और कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि इन कमियों को शीघ्रता से ठीक कराते हुए कार्य को मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए, ताकि विद्यालय में जल्द से जल्द शिक्षण कार्य प्रारंभ हो सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करें ताकि कार्य की प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।