कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आगामी 27 जुलाई 2025 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्नता सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिए।
बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापकों को जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी सुचिता और पारदर्शिता से संपन्न होनी चाहिए।
व्यवस्थाओं की गहन निगरानी के निर्देश:
सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर जाकर बैठक करें और व्यवस्थाओं की पुष्टि करें।
सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ तालमेल कर रूट प्लान के अनुसार केंद्रों का भ्रमण करें।
परीक्षा प्रारंभ से अंत तक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
परीक्षा केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं:
सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अनिवार्य, साथ ही परीक्षार्थियों के लिए पार्किंग, पेयजल, क्लार्करूम, सफाई, विद्युत और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
महिला/पुरुष शौचालय की अलग व्यवस्था हो।
सुरक्षा और निगरानी:
परीक्षा कक्ष में केवल सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को प्रवेश की अनुमति होगी।
ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पहचान पत्र अवश्य साथ रखें।
वीडियोग्राफी अनिवार्य एवं परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।
तलाशी व्यवस्था: महिला परीक्षार्थी की तलाशी महिला पुलिसकर्मी और पुरुष परीक्षार्थी की तलाशी पुरुष कर्मी द्वारा ली जाएगी।
ड्यूटी से संबंधित शपथ:
ड्यूटी पर लगे अधिकारी यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनका कोई सगा-संबंधी उस केंद्र पर परीक्षार्थी के रूप में उपस्थित नहीं है।
उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित जमा प्रक्रिया:
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं नारायणपुर स्थित मुख्य डाकघर में नियमानुसार संबंधित अधिकारी द्वारा जमा की जाएंगी।
सीलिंग और प्रेषण प्रक्रिया आयोग के निर्देशों के अनुरूप की जाएगी।
परीक्षा का विवरण:
परीक्षा एक पाली में: प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक
कुल 7776 परीक्षार्थी, 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 18 केंद्र व्यवस्थापक और 18 सह केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं।
बैठक में प्रमुख उपस्थिति:
समन्वयी पर्यवेक्षक श्री सुरेश कुमार (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज)
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र पाल सिंह,
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा,
अन्य संबंधित अधिकारीगण
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि सभी अधिकारीगण टीम भावना से कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही परीक्षा की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकती है, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।