औरैया, 22 जुलाई 2025 – जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर सहित प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकार समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित करना और पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा पत्रकारों के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक की जाने वाली फर्जी शिकायतों का मुद्दा उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि ऐसी शिकायतों पर केवल सक्षम जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संस्थानों से संवाददाताओं की सूची प्राप्त कर उसे सार्वजनिक किए जाने का आश्वासन भी अधिकारियों द्वारा दिया गया।
पत्रकारों के हित में उठाए गए प्रमुख मुद्दे:
आवास की सुविधा: समिति ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आवास की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक पत्राचार के निर्देश दिए।
प्रेस लिखे वाहनों की अनधिकृतता: व्यक्तिगत वाहनों पर अवैध रूप से ‘प्रेस’ लिखे जाने की शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया गया।
टोल टैक्स छूट: मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट देने हेतु जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक पत्राचार के निर्देश दिए गए।
थानों में कवरेज के दौरान सहयोग: पत्रकारों को पुलिस थानों में रिपोर्टिंग के समय हो रही असुविधा पर भी चर्चा हुई, जिस पर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया गया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए, समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी, मान्यता प्राप्त पत्रकार अरुण कुमार बाजपेई, सूर्य प्रकाश शर्मा, रवि दत्त, और हरगोविंद सिंह सेंगर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।