औरैया, 24 जुलाई 2025:
आगामी 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने आज नामित परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जनता इंटर कॉलेज, अजीतमल एवं जिला पंचायत इंटर कॉलेज, मुरादगंज में परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, क्लार्क रूम जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए, जिससे परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा का संचालन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाए, ताकि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के समय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक तथा संबंधित कक्ष निरीक्षकगण भी उपस्थित रहे।