औरैया:
जिले की तीनों तहसीलों—औरैया, अजीतमल एवं बिधूना—में मिशन समाधान के अंतर्गत राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने वर्षों से लंबित भूमि विवादों और अवैध कब्जों का सफल निस्तारण किया।
🔸 तहसील औरैया के ग्रामों जैसे जरूहीलिया, भीखमपुर, मधूपुर, कोठीपुर आदि में 25 मामलों में पैमाइश कर तालाब, चकमार्ग, नाली, खेल का मैदान और बंजर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
🔸 तहसील अजीतमल के मुरैना, छीतापुर, अटसू, सोनासी, एल्चीनगर आदि ग्रामों में 32 मामलों में चकरोड, पट्टा, तालाब और पानी निकासी व्यवस्था को पुनः सरकारी अभिलेख में सुरक्षित किया गया।
🔸 तहसील बिधूना के 100+ गांवों जैसे कि जागूपुर रेली, बरौली, शहबाजपुर फफूंद, कंचौसी बाजार, मिरगांवा, चिकटा आदि में 79 मामलों में कब्जा हटवाकर आवासीय पट्टों, चकमार्ग, बंजर भूमि और नालियों की निशानदेही कर निस्तारण किया गया।
👉🏻 समस्त कार्यवाही नपती व निशानदेही के माध्यम से पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई, जिसमें ग्रामीणों के आपसी विवाद भी आपसी सहमति से सुलझाए गए।